राजनांदगांव – 15 अगस्त 1947 को भारत देश आजाद हुआ था इस आजादी की खुशी हर भारतीय मनाते हैं और हर साल की तरह इस साल भी राजनांदगांव शहर के आइसेक्ट/प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण किया गया।
आइसेक्ट/प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश देवांगन ने बताया कि विगत 10 वर्षों से संस्थान में हर राष्ट्रीय पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। और साथ ही बताया कि हर भारतीय का यह फर्ज है कि तिरंगे झंडे की आन, बान और शान के लिए हमेशा आगे खड़े रहे और आपसी भाईचारा बनाए रखें।
इस उपलक्ष्य पर संस्थान के सभी स्टाफ मेंबर्स रितेश श्रीवास्तव, प्रीतम सोनकर, महेंद्र सिंह, प्रिया ठाकुर, रूबी बोरकर, तृप्ति देवांगन, राहुल रामटेके, हिरेंद्र साहू, केवरा बाई मालेकर और संस्थान के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।