राजनांदगांव : आचार संहिता के मध्य पीएससी भर्ती, धान खरीदी, गृहलक्ष्मी योजना की तरह ही हल्दी-सुरगी-कुम्हालोरी सड़क निर्माण चालू करे भूपेश सरकार – मधुसूदन यादव…

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ में लागू विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश में पीएससी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करना, धान खरीदी के लिये जिले के कलेक्टरों को निर्देशित करना, बीजेपी की महतारी वंदन योजना से डरकर गृहलक्ष्मी योजना लागू करना एवं शासकीय सेवकों का डी.ए. बढ़ाने के लिये निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुमति मांगने की

Advertisements

कार्यवाही की भांति पूर्व सांसद राजनांदगॉव मधुसूदन यादव ने भी अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जनहित में राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र के हल्दी-सुरगी-कुम्हालोरी सड़क का तत्काल टेंडर निकालकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग की है। पूर्व सांसद मधुसूदन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्राम सुरगी में आयोजित सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम की उनकी घोषणा याद दिलाते हुए कहा है कि सीएम की घोषणा के बावजूद इस मार्ग का निर्माण आज पर्यन्त अप्रारंभ क्यांे है ?

जबकि स्थानीय जनता द्वारा इसके निर्माण की मांग लगातार की जाती रही है । भाजपा नेता ने बताया है कि इस जर्जर मार्ग पर गढ्ढों के बीच सड़क ढूॅढना मुश्किल है, इस मार्ग में उड़ती धूल के गुबारों की वजह से मार्ग पर स्थित मकानों के खिड़की दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं और इन मकानों में रहने वाले लोग दमा एवं श्वसन संबंधी बीमारी से पीड़ित होने लगे हैं।

इस जर्जर मार्ग पर आये दिन गंभीर दुर्घटनाएॅ होती रहती है जिनमें विगत दिनों ग्राम कोटराभाठा के रहवासी अनुज साहू की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने भूूपेश सरकार से पूछा है कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर सारे नियम कानून को तोड़कर इतने आदेश दिये जा रहे हैं, तो शासन को जनहित में राजनांदगॉव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित हल्दी-सुरगी-कुम्हालोरी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने में क्या आपत्ति है ?

पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि उनकी घोषणा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 18 करोड़ रू. की लागत से निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया किन्तु सुनियोजित साजिश के तहत जानबूझकर इस निर्माण कार्य को आचार संहिता लगने तक रोके रखा गया। उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजनांदगॉव के प्रति विद्वेष इतना प्रबल है,

जिसके कारण इस मार्ग का निर्माण आज तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर राजनांदगॉव जिले से सौतेला व्यवहार करते हुए यहॉ के विकास को ठप्प करने का आरोप लगाया और कहा है कि राजनांदगॉव जिले की जनता के लिये कांग्रेस सरकार में इससे बड़ी दुर्भाग्य की और कोई बात नहीं हो सकती है कि पिछले पॉच सालों में राजनांदगॉव जिला में कोई नवीन निर्माण कराना तो दूर रहा,

यहॉ के सड़क एवं सेतु निर्माण कार्य संचालित करने वाले लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग कार्यालय एवं एडीबी (सड़क ईकाई) परियोजना कार्यालय को राजनांदगॉव जिले में निर्माण कार्य संचालित नहीं होने की वजह दुर्ग जिला मंे शिफ्ट कर दिया गया है, जिसका हिसाब 03 दिसम्बर को राजनांदगॉव की जनता उनसे करने वाली है।