राजनांदगांव : खेल मैदान में हो रहा खेल, मामला अवैध कब्जा का, खिलाड़ियों सहित मोहल्ले वासियों ने बोला हल्ला , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….

राजनांदगांव शांति नगर वार्ड में राजगामी संपदा की लगभग 8 एकड़ खाली भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है । वार्ड वासियों ने इस मामले पर कलेक्टर को एक शिकायत ज्ञापन सौंपा है । साथ ही इसकी जांच कर इसे अतिक्रमण मुक्त करने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements


शांति नगर वार्ड 10 के लोगों ने शनिवार को इसी विषय में बैठक की बैठक में इस मामले पर संघर्ष जारी रखने एवं आंदोलन की रणनीति तैयार की है । वार्ड वासियों ने बताया कि गौरा चौराहा शीतला माता मंदिर चौक में कुछ मीटर की दूरी पर नाले की तरफ जाने वाले रास्ते में राजगामी संपदा के रिक्त भूमि है। वार्ड के बुजुर्गों ने बताया कि करीब 50 साल से राजधानी की भूमि खेल गतिविधियों के लिए सुरक्षित है। लेकिन वर्तमान में यहां किसी व्यक्ति विशेष द्वारा सफाई एवं समतलीकरण कर फेंसिंग कर प्लांटिंग की तैयारी की जा रही है।

यहां फेंसिंग किए जाने से रास्ता बंद होगा और आवाजाही में परेशानी होगी । ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद पूर्णिमा नागदेवे , सुखवंत जमुना बाई वर्मा , संजना , चंद्र कुमारी , लक्ष्मी सिन्हा , रानू सिन्हा, यशोदा, पिंकी वर्मा , नीलमणि वर्मा ,अनंत कुमार, खुशबू मानिकपुरी ,गौरी भाई ,कौशल्या संतोषी ,अनीता, पायल वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

युवाओं का एकमात्र मैदान
शांति नगर एक श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र एवं सक्रिय गलियों के साथ घनी बस्ती वाला इलाका है बच्चों एवं युवाओं के लिए यही एकमात्र खुला मैदान है । जहां बच्चे‌ एवं युवा क्रिकेट , हॉकी , फुटबॉल आदि खेलते हैं। क्षेत्र के बुजुर्ग भी सुबह और शाम को मैदान में व्यायाम करने , मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक करने एवं मनोरंजन करने आते हैं। ऐसे में युवा वर्ग के लोगों ने भी विरोध जताया है।