
छुरिया:- जागरण ग्राम संगठन द्वारा आयोजित आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव शामिल हुई। श्रीमती वैष्णव ने कहा कि लगातार गांव मे महिला समुह द्वारा आमसभा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, यहां भी महिला समुह द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे जो बेहद प्रशंसनीय है, आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमारी माताएं बहनें आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है.
.कार्यक्षेत्र मे महिलाओं की भागीदारी ने लाखों परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने और रोजगार पैदा करने में मदद की है.उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हमारे गांव की महिला सशक्त मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही है.इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत छुरिया उपाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर श्रीमति भेषबाई साहू जनपद सदस्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
साथ ही इस अवसर पर चंद्र प्रकाश मोटधरे, कुमार साहू,नकुल नेताम, कीर्तन साहू सरपंच, लखन गेंड्रे, भूखन पटेल, बल्देव साहू, विष्णु साहू,संतोष धनगावी , सुभाष ठाकुर ग्राम पटेल ,ख़ेम ठाकुर, हेमू साहू ,ताम्रध्वज पटेल, गोवर्धन साहू और ग्राम संगठन की महिलाओ ने महाअधिवेशन कार्यक्रम रखा जिसमें प्रमुख रूप से गीता साहू सक्रिय महिला हितेश्वरी साहू अध्यक्ष ललिता साहू सचिव सरिता कोटेरे कोषाध्यक्ष, जीयन साहू, वेणु पटेल, हरिता कुंजाम, धन्ना साहू, भीणेश्वरी साहू, त्रिवेणी पटेल दुलेस्वरी पटेल व ग्रामवासिय उपस्थित थे