राजनांदगांव: आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाला आरोपी चिखली पुलिस के हत्थे चढ़ा…

राजनांदगांव। पुलिस चौकी चिखली क्षेत्र में आत्महत्या के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक को प्रताड़ित करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने महिला साथी के साथ मिलकर मृतक को जान से मारने की धमकी देता था और पैसों के लिए लगातार परेशान करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को मृतक अमित भौमिक द्वारा अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिखली में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई थी।

Advertisements

जांच के दौरान परिजनों के कथन, संकलित साक्ष्य एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा आरोपी के फरार होने पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपियों की संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।


इसी क्रम में दिनांक 19 जनवरी 2026 को सूचना मिली कि आरोपी अमीन कुरैशी लखोली स्थित स्कूल ग्राउंड में छिपा हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को मौके से पकड़कर अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमीन कुरैशी पिता अकरम कुरैशी, उम्र 30 वर्ष, निवासी लखोली वार्ड क्रमांक 32, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव ने अपने महिला साथी किंजल ठावरे के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया।


पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 20 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया। वहीं, फरार आरोपिया किंजल ठावरे की तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक अरूण कुमार नेताम, आरक्षक सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा तथा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार एवं उनकी टीम तथा चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना मिली है।