राजनांदगांव: आधार पंजीयन केन्द्र में जनसामान्य को मिलेगी आधार से संबंधित सुविधा…

राजनांदगांव 22 जून 2021-इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना मंत्रालय भारत शासन के अधीनस्थ सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड कार्यरत है। इन सीएससी केन्द्रों के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन कार्यो का संपादन ग्रामीण एवं शहरी स्तर में किया जा रहा है।

Advertisements

इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार सीएससी द्वारा राजनांदगांव जिले में आधार पंजीयन केन्द्र की स्थापना की गई है। केन्द्र में आम नागरिकों को सभी प्रकार के आधार से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके लिए राजनांदगांव जिला पंचायत कार्यालय के सामने स्थित महिला अस्मिता केन्द्र के भवन में आधार पंजीयन केन्द्र बनाया गया है, जिसका विधिवत शुभारंभ किया जा चुका है। सीईओ जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, सीएससी प्रबंधक श्री आशीष स्वर्णकार एवं श्री रवि सोनी ने आधार पंजीयन केन्द्र का अवलोकन किया।