
राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत छुरिया तहसील के आपदा प्रभावितों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
Advertisements

इसके अंतर्गत सर्पदंश से 3 जनहानि होने पर 12 लाख रूपए एवं बांध के पानी में डूबने से 1 जनहानि होने पर 4 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है।