राजनांदगांव: आपातकालीन सेवाएं जिला राजनांदगांव की टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा उपकरणों की दी गई जानकारी…

राजनांदगांव । जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 30/05/2025 को कार्यालय 8वीं वाहिनी (भा./र.) छसबल. जिला राजनांदगावमें इकाई में संचालित रिफ्रेशर कोर्स के समस्त प्रशिनार्थीयों छत्तीशगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं जिला राजनांदगाव की टीम के द्वारा अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी व आग किस किस चीज में लग सकती है कौन कौन से नुकसान हो सकते है। जिससे बचाव के उपाय बताये।

Advertisements

साथ ही आग कपड़ो में, रद्दी आदि में, विद्युत शार्ट सर्किट से व तेल आदि पर बहुत जल्दी लगती है जिससे बचाव एव अपनी एवं दुसरों की जान कैसे बचाये बताये गये। अग्नि को लिक्विड फोम , गैस के रूप में एवं पावडर के रूप में बुझाया जा सके की जानकारी दी । साथ ही आग ज्वलनसील होने के कारण बहुत सी घटनाऐं हो सकती है। जिससे अपनी व आसपास की सुरक्षा के बचाव बताये गया है।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी ए. के. सिंह के निर्देशन में फायर स्टेशन प्रभारी नायक विमल दास वैष्णव फायरमेन राजेश कुमार सिन्हा,पुमेश कुमार शोरी, तरुण कुमार साहू सैनिक दिनेश सोनकर ने माॅकड्रिल के माध्यम से आग बुझाने का प्रशिक्षण, गैस में आग लगने पर बुझाने का बहुत ही सुंदर व सहज तरीके से अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।