राजनांदगांव : आबकारी विभाग की कार्रवाई, 36 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त…

राजनांदगांव 26 नवम्बर 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार अवैध शराब विक्रेताओं एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements

सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 24 नवम्बर 2021 को आबकारी विभाग राजनांदगांव द्वारा मड़ौदा से बफरा मार्ग में नाका लगाकर मड़ौदा थाना खैरागढ़ निवासी परमेश्वर साहू के आधिपत्य के मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी-10-ईएच-1744 की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के बोरे में भरकर रखें 4 कार्टून में कुल 200 नग पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा कुल मात्रा 36 बल्कलीटर बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा अवैध रूप से अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2), 36, 59 (क) का  दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया। कार्रवाई दौरान आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़ सविता वर्मा व आबकारी आरक्षक लोकनाथ इन्दौरिया, संतोष अहिरवार एवं भूपेंद्र वर्मा उपस्थित थे।