राजनांदगांव- आम आदमी पार्टी राजनांदगांव ने शहर के बस स्टेण्ड चौक मे नुक्कड नाटक कर आनोखा मतदाता जागरुकता अभियान चलाया है और चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टीयो व्दारा दिये जा रहे प्रलोभन मे न फसने की नसीहत दी है ।
आम आदमी पार्टी राजनांदगांव ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए शहर के बस स्टेण्ड से अपनी तैयारी शुरु कर दी है और अनोखा नुक्कड नाटक कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया है ।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने लाउडस्पीकर और हाथ मे माईक लेकर चुनाव के दौरान राजनैतिक दलो व्दारा दिये जा रहे प्रलोभन मे न फसने की नसीहत दी है उन्होने तख्ती के माध्यम से मुर्गा शराब मे अपने कीमती वोट न बेचने की अपील की है और योग्य उम्मीदवार का चयन करने कहा है ।
आम आदमी पार्टी अपने नुक्कड नाटक के जरिये राजनैतिक दलो व्दारा चुनाव के दौरान लोगो को प्रलोभन दिये जाने वाले स्लोगन हाथ मे लिये हुए थे ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि जागरुकता के अभाव मतदाता अपना वोट मुर्गा और शराब के लालच मे अयोग्य प्रत्यासी को दे देते है
आम आदमी पार्टी छग राज्य मे अपनी जमीन तलासनी शुरु कर दी है और आगामी विधान सभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है ।नुक्कड नाटक के दौरान जिले भर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव ।