राजनांदगांव- शहर में लगातार राशन दुकानों में चोरी हो रही है। जिसकी जवाबदारी खाद्य विभाग के अधिकारियों की है। क्योंकि खाद्य विभाग के अधिकारी लगातार चोरी होने के बावजूद कैमरे की व्यवस्था नहीं करवा रहे हैं। 2 साल में 363 कैमरे लगाए गए हैं। वो भी शहरी क्षेत्र में लगवाएं है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्यो नही लगाए गए समझ से परे है। तथा पूरे राजनांदगांव में जितनी भी चोरियां हुई है ।उसमें एक भी चोर अभी तक पकड़ा नहीं गया है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि पहले ही चोरी करवा ली जाती है उसके बाद ताला तोड़ दिया जाता है। और उसको f.i.r. करवा कर चोरी का नाम दे दिया जाता है । पूरी तरह से मिलीभगत है।आम आदमी पार्टी मांग करती है आम जनता का अगर 1 किलो भी चावल उनके हक का काटा जाएगा तो आम आदमी पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह आपकी गलती है ।अपनी गलती को आप भुगतान कीजिए आम जनता आपकी गलती का भुगतान नहीं सहेगी। और अगर आप की तानाशाही चलेगी तो आम आदमी पार्टी जन-जन की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरेगी।
घेराव करने में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत, महिला जिलाध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा, महिला उपाध्यक्ष शीला चौधरी, संरक्षक सुरेंद्र पाल सिंह गिल ,संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस जी ,प्रदेश प्रवक्ता दिलीप अग्रवाल, राजनंदगांव संगठन मंत्री अशोक चौबे, दामिनी साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।