
राजनांदगांव 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगाठ के अवसर पर मोहारा फिल्टर प्लांट में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजा रोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने स्वीमिंग पूल मे ध्यवजारोहण किया।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता का मूल अर्थ अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझना एवं उसके आधार पर अपने समाज व देश के लिये कार्य करना है, तभी आजादी की सार्थकता होगी। उन्होंने अधिकारियोें व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझकर अपने अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वाहन करे, पार्षदों, जनप्रनिधियों एवं नागरिकों की समस्या का हर संभव निराकरण करे, तभी हमारे निगम का नाम रोशन होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम,प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंतागण सर्वश्री अशोक देवांगन, अनुप पाण्डे, सुश्री आयुषी सिंह,श्रीमती रोमाली शेण्डे व युवराज कोमरे, व्याख्याता श्री संजीव मिश्रा सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।









































