राजनांदगांव : आयुक्त की पहल से गंज मण्डी में बचे फल सब्जी पहुच रहा कांजी हाउस…

कांजी हाउस में मवेशियो को मिला पौष्टिक आहा

Advertisements

महापौर के निर्देश गर्मी में मवेशियों की सुरक्षा कर कांजी हाउस मे चारा पानी सहित अन्य व्यवस्था रखे

राजनांदगांव 25 अपै्रल। सुगम आवागमन एवं दुर्घटना से बचाने निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक चौराहो में घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही करती है तथा पकडे मवेशियों को कांजी हाउस में रखा जाता है। उक्त मवेशियों के पौष्टिक आहार देने आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की पहल पर गंज मण्डी में बचे फल सब्जी कांजी हाउस में लाया जा रहा है। मवेशियो को गर्मी के मौसम में चारा पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुचारू रूप से देने एवं उनकी सही देख भाल करने महापौर श्री मधुसूदन यादव द्वारा निर्देश दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि घुमंतु मवेशी चौक चौराहो में बैठ जाते है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है तथा मवेशी भी दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इससे बचने तथा मवेशियों की सुरक्षा के लिये शासन द्वारा भी मवेशी धर पकड अभियान चलाने समय समय पर निर्देशित किया जाता है।

शहर के चौक चौराहो में बैठे मवेशियो को पकड कर नगर निगम की टीम रेवाडीह एवं कन्हारपुरी काजी हाउस मे रखते है, जिसे अर्थदण्ड लेकर छोडा जाता है। कांजी हाउस में रखे मवेशियों को निगम द्वारा चारा पानी दिया जाता है। मवेशियों को पौष्टिक आहार देने आयुक्त श्री विश्वकर्मा निरीक्षण के दौरान गंज मण्डी जाकर व्यापारियों से सम्पर्क कर बचे फल एवं सब्जी कांजी हाउस में देने कहा जिसके परिपालन में विगत 15 दिनों से अधिक समय से गंज मण्डी से बचे हुए फल एवं सब्जी कांजी हाउस में लाया जा रहा है, जिसे खाकर मवेशी पुष्ट हो रहे है।


कांजी हाउस में रखे कुछ मवेशी जिन्हे बाहर से छोडा गया है और जिसे कोई लंबे समय से लेकर नहीं गया है ऐसे मवेशियों को नीलाम करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। ताकि जरूरतमंद लोग मवेशियों को ले जाकर उसका देख भाल कर सके। महापौर श्री यादव ने भी बढते गर्मी को देखते हुए कहा है

कि कांजी हाउस में रखे मवेशियो की उचित देख भाल किया जाए और सभी आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त कर उनके खाने पीने की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। वर्तमान में कांजी हाउस में रखे मवेशियों को मण्डी का पौष्टिक आहार प्रतिदिन मिल रहा है, जिससे मवेशी पुष्ट एवं सुंदर हो रहे है।