राजनांदगांव : आयुक्त गुप्ता ने किया मोहारा फिल्टर प्लांट व स्वीमिंग पुल में ध्वजारोहण…

राजनांदगांव 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर मोहारा फिल्टर प्लांट एवं स्वीमिंगपुल में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने ध्वजा रोहण किया। दोनो जगह अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में ध्वजा रोहण उपरांत राष्ट्रगान के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी।

Advertisements


गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये आयुक्त श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों का बोध होता है। हमें अपने अधिकार व कर्तव्य को समझना एवं उसके आधार पर अपने समाज व देश के लिये कार्य करना है, तभी संविधान की सार्थकता होगी।

उन्होंने अधिकारियोें व कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझकर अपने अपने कर्तव्यों का इमानदारी से पालन करे। तभी हमारे निगम का नाम रोशन होगा।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री दिलीप मरकाम व सुश्री पिंकी खाती, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।