राजनांदगांव : आयुक्त ने की राजस्व वसूली की समीक्षा, राजीव युवा मितान क्लब गठन संबंधी ली जानकारी…

राजनंादगांव 8 दिसम्बर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली की वार्डवार जानकारी ली एवं राजीव युवा मितान क्लब गठन संबंधी प्रगति की जानकारी लेकर सभी वार्डो में गठन की प्रक्रिया अतिशीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Advertisements


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने पूर्व में लिये गये बैठक की समीक्षा कर वार्डवार वसूली की जानकारी ली और वसूली में तेजी लाकर शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी को अपने प्रभारित वार्ड में जाकर प्रतिदिन वसूली करना है एवं वसूली की प्रगति की जानकारी राजस्व अधिकारी को अवगत कराना है।

उन्होंने कहा कि जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं करने की स्थिति में एवं बडे बकायादारों को नोटिस जारी कर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे तथा बडे बकायादारों की सूची समाचर पत्रों मे प्रकाशित करे, प्रकाशन पश्चात कुर्की की कार्यवाही करे। भवन अनुज्ञा एवं जल विभाग से समान्जस्य कर नये मकान की जानकारी एवं नये नल कनेक्शन की जानकारी लेवे तथा उनसे जलकर व सम्पत्तिकर वसूलना सुनिश्चित करे। दुकान किराया आवास योजना के किराया प्रति माह वसूली करे, किराया नहीं देने की स्थिति में नोटिस जारी करे।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजीव युवा मितान क्लब गठन के संबंध में वार्डवार जानकारी ली। प्र.राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने जानकारी देते हुये बताया कि 11 वार्ड में गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर खाता में राशि हस्तांतरण हो चुका है। 17 वार्ड में समिति गठन हो चुका है, पर खाता अप्राप्त है, 8 वार्डो का पुलिस वेरिफिकेशन के लिये सूची भेजी गयी है, जिसमें पिता पति का नाम नहीं होने पर पुलिस विभाग द्वारा सूची मूलतः वापस किया गया है। 9 वार्ड की सूची में न्यूनतम संख्या नही होने के कारण सूची प्रभारी मंत्री जी से अनुमोदन नहीं हो पाया है। 2 वार्ड में सूची अनुसार पुलिस वेरिफिकेशन प्राप्त आवेदन मगाया गया है तथा 5 वार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।


आयुक्त डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि जिन वार्डो में क्लब का गठन हो चुका है वहा से खाता नं. प्राप्त करे,सूची में नाम संबंधी त्रुटी को सुधार करावे। इसके अलावा न्यूनतम संख्या वाले वार्डो मंें क्लब के अध्यक्ष से सम्पर्क कर नाम मंगावे तथा पुलिस वेरिफिकेशन के लिये पुनः पत्र प्रेषित करे। ताकि राजीव युवा मितान क्लब गठन संबंधी प्रक्रिया सभी वार्डो में पूर्ण हो सके। बैठक में उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, प्र.राजस्व अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,विधि एवं सहायक राजस्व अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।