राजनांदगांव : आयुक्त ने की निर्माण कार्य की सतत मानिटरिंग करने तथा कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने दिये कडे निर्देश…

आयुक्त ने की लोककर्म विभाग की समीक्षा

निर्माण कार्य की सतत मानिटरिंग करने तथा कार्य में
गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने दिये कडे निर्देश

राजनांदगांव 21 जुलाई। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की और गुणवत्ताहीन कार्य पर नराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्यो की प्रतिदिन मानिटरिंग करने तथा अप्रारंभ कार्य तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए।


बैठक में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि निर्माण कार्यो में कही कही गुणवत्ताहीन कार्य देखने को मिल रहा है, जिससे नगर निगम की छवि खराब हो रही है। सभी अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड मंे चल रहे निर्माण कार्यो की प्रतिदिन मानिटरिंग करे और गुणवत्ताहीन कार्य पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर ठीक कार्य करावे। खराब डामरीकरण के लिये कहा कि डामरीकरण की जॉच कर संबंधित ठेकेदार से पीचिंग मटेरियल से मरम्मत करावे तथ बारिश के बाद रोड को ठीक करावे, सही रोड होने के पश्चात ही शेष राशि का भुगतान करें। उन्होंने सभी निर्माण कार्य जिनकी निविदा हो चुकी है, उसे प्रारंभ कराने तथा भूमिपूजन हुए कार्य तत्काल प्रारंभ कराने कहा।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने गर्मी में बहुत से सीमेंट रोड निर्माण कार्य जो पेंडिंग थे, उसके बारे में सभी उप अभियंताओ से जानकारी लेकर चालू कराने कहा, ताकि बरसात में सीमेंट रोड मजबूती से बन सके। उन्हांेने कहा कि जिन ठेकेदारो के द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है, उन्हे नोटिस जारी करे, नोटिस उपरांत भी चालू नही करने पर कार्य निरस्त कर पुनः निविदा की कार्यवाही करे।

उन्होंने सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य की उप अभियंताओं से प्रगति की जानकारी लेकर कहा कि शौचालय मरम्मत के शेष कार्य जल्द पूर्ण करावें तथा जो कार्य बंद है उसे नोटिस देकर चालू करावे। उन्होंने गुणवत्ताहीन शौचालय निर्माण पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की स्थिति निर्मित होना बहुत ही गंभीर बात है, संबंधित ठेकेदार से दुरूस्त कराने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही करे। उन्होंने एसएलआरएम सेन्टर मरम्मत कार्य की जानकारी लेकर मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण करने कहा।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शहर के प्रमुख उद्यानो की कलेक्टर महोदय डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर उद्योगों से मरम्मत संधारण कराया जा रहा है, उद्यान में उनके द्वारा पाथवे व लाईट मरम्मत,पौधे लगाने, रंगरोगन आवश्यकता होने पर झुला आदि लगाने का कार्य किया जा रहा है, उसकी मानिटरिंग करे। इसी प्रकार डिवाईडर में कलेक्टर महोदय के निर्देश पर सीएसआर मद से एबीस गु्रप द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसकी भी मानिटरिंग करे। उन्हांने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी प्रातः 10 बजे फिल्ड में जाकर निर्माण कार्यो की मानिटरिंग करेंगे तथा उच्च अधिकारियों को अवगत करायेगे साथ ही गुणवत्ताहीन कार्य पर ठेकेदार को नोटिस जारी करेगे।


आयुक्त ने अगामी त्योहारो को देखते हुए विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में कम या गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है। उसे दुरूस्त करे, सभी उप अभियंताओ को अपने वार्ड में निर्माण कार्यो के अलावा स्ट्रीट लाईट, नल कनेक्शन की जानकारी रखने कहा तथा पार्षदो से सम्पर्क कर व्यवस्था दुरूस्त करने कहा। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, श्री संजय वर्मा व श्री दीपक खांडे, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व श्री वसीम खान सहित उप अभिंयतागण उपस्थित थे।