राजनांदगांव : आयुक्त ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक…

गोधन न्याय योजना, धनवंतरी, मेडिकल मोबाईल यूनिट एवं अमृत मिशन की किये समीक्षा

Advertisements

राजनांदगांव 30 जून। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने आज अपने कक्ष में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर गोधन न्याय योजना, धनवंतरी मेडिकल, मेडिकल मोबाईल यूनिट एवं अमृत मिशन की अलग अलग समीक्षा कर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये किये जा रहे तैयारी की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


आयुक्त श्री गुप्ता ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते हुये धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा उपलब्धता की जानकारी लेकर बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिये तथा एक अन्य धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स खोलने के संबंध में चर्चा किये, प्रभारी अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि मेडिकल स्टोर्स खोलने प्रक्रिया पूरी हो चुकी है,

स्थल चयन किया जा रहा है, चयन उपरांत मेडिकल स्टोर्स प्रारंभ किया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि जल्द स्थल चयन कर मेडिकल स्टोर्स अस्तित्व में लावे, ताकि इसका लाभ लोगों को मिल सके। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चल रहे चारों मोबाईल मेडिकल यूनिट के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि वार्डो मंे नियमित रूप से संचालन करे।

लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्य में प्रगति लावे, मौसमी बिमारी से बचाव के संबंध में लोगों को जानकारी देवे।
गो धन न्याय योजना की समीक्षा में उन्हांेने गोबर खरीदी व खाद विक्रय की जानकारी ली। प्र.अधिकारी ने बताया कि 6389.77 क्विंटल वर्मी खाद एवं 35493.12 क्विंटल सुपर वर्मी का निर्माण किया गया है, जिसमें से 6112.83 क्विंटल वर्मी खाद व 20686.98 क्विंटल सुपर वर्मी खाद का विक्रय किया गया है।

आयुक्त ने कहा कि पखवाडे में 30 क्विंटल से अधिक की गोबर खरीदी करे तथा वर्षा ऋतु में गोबर को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करे। इसके अलावा खाद के उठाव के लिये किसानों को पर्ची जारी करे तथा उन्हें खाद उपलब्ध कराये, जिससे वे खाद से लाभ उठा सके।


आयुक्त श्री गुप्ता ने अमृत मिशन की समीक्षा में कहा कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करे, वाल्व खराब होने की शिकायत का निराकरण करे, नया वाल्व लगावें, जिससे पेयजल सप्लाई बाधित न हो। उन्होंने मोहारा फिल्टर प्लांट में स्काटा लगाने के संबंध में जानकारी ली।

कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि पुराना फिल्टर प्लांट मंे स्काटा लगाने की प्रक्रिया की जा रही है, पुराने वाल्व को बदलकर नया वाल्व लगाया जायेगा, जिसमें चिप लगा होगा और व कम्प्यूटराईज होगा, जिसके माध्यम से फिल्टर प्रक्रिया की जानकारी मिलती रहेगी। आयुक्त ने कहा कि उक्त कार्य जल्द पूरा कर लेवे जिससे इसका लाभ मिल सके।


आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ स्थानो पर पाईप लाईन बिछाने का कार्य शेष है, उसे पूर्ण कर लेवे तथा जहॉ जहॉ घर कनेक्शन व मीटर कनेक्शन लगाना है उसे जल्द पूर्ण कर लेवे, सूची तैयार कर कनेक्शन लगावे। उन्होंने कहा कि नया ढाबा में इंटर कनेक्शन कार्य नहीं हुआ है उसे जल्द करे, इसी प्रकार जहॉ जहॉ इंटर कनेक्शन किया जाना है वहा भी शीघ्रता से कनेक्शन करे। अमृत संबंधी शेष कार्य के लिये शासन स्तर पर लंबित प्रस्ताव की जानकारी देवे, ताकि उसका शासन स्तर पर निराकरण कराया जा सके। श्रमिक बढ़ाकर शेष कार्य अतिशीध्र पूर्ण करे।


स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सर्वेक्षण संबंधी आवश्यक तैयारी समय पूर्व कर लेवे, साफ सफाई में गुणात्मक सुधार लावे, आवश्यक उपकरण तैयार रखे नागरिकों को भी स्वच्छता से जोडे, उनमें जागरूकता लावे, घर में ही कचरा पृथककरण की जानकारी देवे। बैठक में सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी,अमृत मिशन के पी.डी.एम.सी. श्री विकास मेगी, प्रोजेक्ट मेनेजर श्री राजेश पवार, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित तकनीकि अधिकारी उपस्थित थे।