
सफाई कर कचरा उठाने, झिल्ली पन्नी एसएलआरएम सेन्टर भेजने के निदेश

राजनांदगांव 21 फरवरी। साफ सफाई में सुधार लाने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सफाई का हाल जानने शहर के सभी वार्डो का दौरा कर स्वास्थ्य अमला को दिशा निर्देश दे रहे है। आज सुबह उन्होंने कौरिनभाठा, सहदेव नगर एवं गुडाखू लाईन व सिनेमा लाईन में साफ सफाई देख सफाई कर्मी से चर्चा कर नियमित रूप से कचरा उठाने झिल्ली पन्नी एसएलआरएम सेन्टर भेजने के निर्देश दिये।
कौरिनभाठा क्षेत्र में सफाई का जायजा लेकर सभी गलियों में सफाई करने कहा, नागरिकों से भी चर्चा कर उन्हांेने अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, गिला सुखा अलग अलग डिब्बे मंे रख स्वच्छता दीदीयो को देने समझाईस दिये। सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर पानी की पर्याप्तता के साथ साथ ठीक से सफाई करने संबंधित को निर्देशित किये। उन्होंने सहदेव नगर में साफ सफाई देख नियमित रूप से झाडू लगाकर कचरा उठाने कहा तथा खाली भूमि में कचरा व झिल्ली पन्नी देख सफाई कर झिल्ली पन्नी एसएलआरएम सेन्टर में भेजने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को दिये। हाजरी रजिस्टर की जॉच कर कर्मचारियों की जानकारी लिये।

गौरव पथ रोड मेें पार्टी पापर बिखरे देख आयुक्त ने कार्यवाही करने कहा, वही सिनेमा लाईन में पान ठेला के पास कचरा देख जुर्माना लगाने कहा। गुडाखू लाईन में उन्होंने साफ सफाई देख कहा कि चुकि शहर का व्यस्तम मार्ग है, सुबह से भीड की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसे ध्यान में रखकर सुबह निर्धारित समय मे ही सफाई करावे, जिससे साफ सुथरा दिख सके। उन्होंने दुकानदारो से डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा नही फैलाने व अपना समान दुकान की सीमा में रखने समझाईस देने कहा।