22 जनवरी तक मंदिरों में चलने वाले स्वच्छता अभियान जन सहयोग से चलाये
राजनांदगांव 21 जनवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता गत दिवस शहर में साफ सफाई का निरीक्षण कर शहर के आंतरिक व बाह्य क्षेत्रों में समुचित साफ सफाई करने के निर्देश देते हुये मंदिरों के आस पास चलने वाले स्वच्छता अभियान में जन सहभागिता से सफाई कराने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को निर्देशित किये।
आयुक्त श्री गुप्ता वार्ड नं. 23 के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में सफाई निरीक्षण कर सम्पूर्ण कालोनी तथा मेन रोड में डिवाईडर के दोनो ओर साफ सफाई कर कचरा उठाने निर्देशित किये। उन्होने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाडी का निरीक्षण कर गीला एवं सुखा कचरा पृथक रखने तथा घर में ही कचरा पृथक करण करने समझाईस देने स्वच्छता दीदीयों को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निर्धारित समय तक कचरा संग्रहण करे एवं सतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे। एसएलआरएम सेन्टर में पृथक पृथक किये गये गीला सुखा कचरा का निपटान करे।
आयुक्त श्री गुप्ता धार्मिक स्थलों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की जानकारी लेते हुये समता मंच के पास स्थित मंदिर तथा गंज चौक बालाजी मंदिर के आस पास सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव से मंदिरों के आस पास विशेष साफ सफाई करने, दवा का छिडकाव कर चूना लाईन डालने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि शासन आदेशानुसार 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों में चलने वाले स्वच्छता अभियान में जन जन को जोड़े, स्वच्छता के प्रति जागरूकता लावे तथा निगम सीमा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों व मंदिरों में जन भागीदारी से श्रम दान कर सफाई अभियान चलावे, ताकि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शहर एवं धार्मिक स्थल स्वच्छ व साफ सुथरा हो जाये।