राजनांदगांव : आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी , अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर अधिक अंकों की एंट्री करने वाले 6 आरक्षक गिरफ्तार…

06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Advertisements

आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके प्राप्त अंक से अधिक अंको की एंट्री की थी ।
राजनांदगांव। आरक्षक भर्ती संवर्ग मे लेनदेन कर अभ्यार्थीयों को मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने के मामले मे लालबाग पुलिस ने बडी कार्यवाही की है और चार आरक्षक सहित तकनीकी स्टाफ टाइम एंड टेक्नोलॉजी के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया गडबडी के मामले मे 17 दिसम्बर को लाल बाग थाना मे एफ आई आर दर्ज हुआ था जिसके विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल चैटिंग मेसेज एवं गवाहो के बयान पर से आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर 06 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इनमे चार पुलिस आरक्षक है वही 2 टाइम एंड टेक्नोलॉजी के सदस्य है जिसमे दो महिला आरक्षक शामिल है ।


टाइम टेक्नोलाँजी के पवन साहू और नुतेश्वरी धु्रर्वे है इसी तरह आरक्षको धर्मराज मरकाम आरक्षक योगेश ध्रुर्वे शामिल है इसी तरह महिला आरक्षक नाम पुष्पा चंद्रवंशी और महिला आरक्षक परिधि ध्रुर्वे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।