राजनांदगांव : इन्द्रशाह मंडावी ने अपने 01 माह का वेतन 01 लाख 10 हजार रुपये मानपुर के तहसीलदार को मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से चेक सौपा….

राजनांदगांव – लोकप्रिय एवम मिलनसार विधानसभा मोहला मानपुर के विधायक एवम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी के द्वारा कोविड सेंटर मानपुर के निरीक्षण के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के महामारी भयानक रूप में लेने के कारण प्रदेश के वासियो के उपचार एवं अन्य आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु 01 माह का वेतन 01 लाख 10 हजार रुपए का चेक मानपुर तहसीलदार उर्वसा को मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम से चेक सौपा।

Advertisements