राजनांदगांव: उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा नियुक्ति के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी ,दावा आपत्ति 28 जुलाई तक…

राजनांदगांव 22 जुलाई 2021। जिले के 9 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संविदा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के सत्यापन उपरांत शालावार, विषयवार, पदवार पात्र-अपात्र सूची जारी कर दिया गया है।

Advertisements

सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के वेबसाईट www.deorajnandgaon.cg.nic.in में अपलोड किया गया है। आवेदक पात्र-अपात्र सूची का अवलोकन कर सकते है तथा सूची से संतुष्ट नहीं होने पर अपना दावा-आपत्ति मेल आईडी eemsrjn@gmail.com में 28 जुलाई 2021 को शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। निर्धारित समय एवं तिथि उपरांत दावा-आपत्ति के लिए प्राप्त प्रकरणों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। भृत्य, चौकीदार एवं अंशकालीन सफाई कर्मचारी के पात्र आवेदक जिनका कक्षा 8वीं में ग्रेड प्रदर्शित हैं, वे अपने 8वीं का पूर्णांक एवं प्राप्तांक अध्ययनरत स्कूल के प्रधानपाठक से प्रमाणित कराकर ई-मेल में अपलोड कर सकते हैं।