राजनांदगांव : उदयाचल में पोस्ट कोविड फिजियोथैरेपी सुविधा 24 मई से…

राजनांदगांव। नगर की समाजसेवी संस्था उदयाचल नेत्र चिकित्सालय के प्रभारी पदमश्री डॉ. पुखराज बाफना ने बताया कि कोविड से बहुत से लोगों को स्वस्थ्य होने के पश्चात भी स्वास (आक्सीजन) से संबंधित कमजोरी महसूस होती है, इन बीमारियों के उपचार के लिए महाराष्ट्र के चिकित्सक के मार्गदर्शन में पोस्ट कोविड फिजियोथेरेपी (अभ्यास ) की सुविधा उदयाचल फिजियोथेरेपी सेंटर प्रदान करने जा रहा है।

Advertisements

डॉ. बाफना ने आगे बताया कि 24 मई से प्रति सोमवार से शनिवार तक प्रात 8.30 बजे प्रतिदिन मात्र 10 लोगों को यह फिजियोथेरेपी दी जावेगी । फिजियोथेरेपी प्रभारी विनोद रायचा के अनुसार यह अपने आप की अनुठा अभ्यास है। इससे बहुत जल्दी स्वास्थ्य लाभ हो जाता है।

इसी अभ्यास को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनाया था एवं वीडियो के साथ स्वास्थ्य लाभ लेकर एक वीडियो भी जारी किया था। इसी वीडियो के माध्यम से उदयाचल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। जरूरतमंद असुविधा से बचने के लिए अपना अग्रिम पंजीयन उदयाचल में करा सकते हैं ।