राजनांदगांव 02 अगस्त 2021। उल्लास एवं उत्साह के माहौल में आज शासकीय सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेशोत्सव में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
Advertisements
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, शिक्षा सचिव राजा तिवारी, स्वास्थ्य सचिव गणेश पवार ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की एवं स्वामी आत्मानंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया तथा बच्चों को कोविड-19 प्रोटोकाल की जानकारी दी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीप्ति वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, शाला की प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।