राजनांदगांव : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव, मोहला, मानपुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों 25 अप्रैल को रहे उपस्थित…

  • आवश्यक प्रमाण पत्र लाना होगा अनिवार्य

राजनांदगांव जिले के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव, मोहला, मानपुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को 25 अप्रैल 2022 को उपस्थित होने कहा गया है। राजनांदगांव, छुरिया, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खैरागढ़, छुईखदान विकासखंड के विद्यार्थियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव में एवं मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विद्यार्थियों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोहला में उपस्थित होने कहा गया है।

Advertisements

चयनित विद्यार्थियों को 25 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे विकल्प सहमति पत्र, कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंकसूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराना होगा। 3 पासपोर्ट फोटो सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं सत्यापित 2 प्रति लाना अनिवार्य है।