राजनांदगांव : एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कार्यशाला संपन्न,नवाचारी कृषक हुए सम्मानित…


राजनांदगांव 27 मार्च 2025। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव में एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कृषि उद्धमियता विकास कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृषि विज्ञान कोष परियोजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नवाचारी कृषकों को सम्मानित किया गया।

Advertisements

एक दिवसीय किसान सम्मेलन सह कार्यशाला में आईसीएआर- नार्म प्रसार प्रबंध मंडल हैदराबाद के प्रमुख एवं प्रधान अन्वेषक डॉ वेंकट कुमार, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी हैदराबाद के प्रधान अन्वेषक डॉ. पी. वेंकटेशन, राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान रायपुर के सह प्रधान अन्वेषक डॉ. पी मुवेंथन, कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा, सांसद प्रतिनिधि श्री जीडी साहू, आईसीएआर-एनआईबीएसएम रायपुर की वैज्ञानिक डॉ. श्रावणी सानयाल, आईसीएआर-नार्म हैदराबाद के एसआरएफ डॉ. बोडा महेश नायक ने कृषकों से उनके नवाचार के संबंध में सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम के अंत मे कृषकों को स्प्रेयर एवं धान फसल बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिले के नवाचारी एवं डॉ. खूबचन्द बघेल कृषि रत्न पुरस्कार, मल्टी लेयर फार्मिंग पुरस्कार, यंग इंडिया, वाटर हेरो एवं नवोन्मेषी किसान पुरस्कार से सम्मानित कृषक श्री एनेश्वर वर्मा एवं अन्य प्रगतिशील व नवाचारी महिला एवं पुरूष कृषक सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. अतुल डांगे, डॉ नूतन रामटेके, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री मनीष कुमार सिंह, डॉ. योगेंद्र श्रीवास, श्री जितेंद्र मेश्राम एवं श्री आशीष गौरव शुक्ला उपस्थित थे।