राजनांदगांव शराब का वितरण और बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने एक लाख 20 हजार रूपए की अंग्रेजी गोवा शराब सहित धर दबोचा है।
आरोपी बोलेरो वाहन में 20 पेटी शराब भरकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ ला रहा था
Advertisements
आरोपी रोशन साहू पिता टाकेश्वर साहू 23 वर्ष निवासी लाटाबोड थाना बालोद को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत रिमांड पर भेज दिया है।