राजनांदगांव: एनटीएसई एवं एनएमएमएसई परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी को 9 नवम्बर तक विद्यार्थियों के आवेदन जमा करने के निर्देश…

राजनांदगांव 26 अक्टूबर 2021। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई) का आयोजन 16 जनवरी 2022 को किया जाएगा। प्राचार्यों व प्रधान पाठकों को विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त कर 9 नवम्बर 2021 तक संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा करने कहा गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं अपने प्राचार्य से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements

राजनांदगांव एवं खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत संचालित विद्यालय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में केन्द्र क्रमांक 0601 में फार्म जमा कर सकते है। इसी प्रकार छुईखदान एवं डोंगरगढ़ अंतर्गत संचालित विद्यालय शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में केन्द्र क्रमांक 0602 में, डोंगरगांव एवं छुरिया विकासखंड अंतर्गत संचालित विद्यालय शासकीय डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में केन्द्र क्रमांक 0603 में तथा मोहला, मानपुर व चौकी विकासखंड अंतर्गत संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में आवेदन जमा कर सकते हैं।