राजनांदगांव : एपीसी सतीश ब्यौहरे ने किया सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित शालाओं का निरीक्षण…..

-संकुल समन्वयकों को अपने पदस्थ शाला में प्रतिदिन तीन पीरियड अध्यापन का दिया निर्देेश

Advertisements

राजनांदगांव – कलेक्टर राजनांदगॉव के निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों द्वारा शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण एवं मानिटिरिंग किया जा रहा है और नये शैक्षिक सत्र 2022 में शिक्षको एवं विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन कर शासकीय शालाओं में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यालय राजनांदगॉव में पदस्थ एपीसी सतीश ब्यौहरे ने 05 जुलाई को मोहला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एपीसी सतीश ब्यौहरे, के साथ व्याख्याता पी.आर.झाड़े भी उपस्थित रहे। अधिकारी के द्वारा निरीक्षण की गई शालाओं में शास. प्राथ. शाला पेंदाकोड़ो, शास. पूर्व माध्य. शाला पेन्दाकोड़ो, शास. हाईस्कूल पेन्दाकोड़ो, शास. प्राथ. शाला मझियापार, शास. पूर्व माध्य. शाला मझियापार, शास. प्राथ. शाला माडिंगपीड़िंगधेनू, शास. पूर्व माध्य. शाला माडिंगपीड़िंगधेनू, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो, शास. प्राथ. शाला वागिनसुर, शास. पूर्व माध्य. शाला वागिनसुर, शास. प्राथ. शाला कन्दाड़ी, शास. प्राथ. शाला रामगढ़, शास. पूर्व माध्य. शाला रामगढ़, शास. पूर्व माध्य. शाला पारड़ी प्रमुख रही।

निरीक्षण के दौरान एपीसी ब्यौहरे ने शास. हाईस्कूल पेन्दाकोड़ो में व्याख्याता श्रीमती चैताली मैथ्यू को बिना सूचना अनुपस्थित पाया और उनके एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये जबकि शाला में विलंब से पहुॅचने वाली श्रीमती शिवकुमारी धीवर व्याख्याता को विभाग से स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये हैैं। निरीक्षणकर्ता अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे ने सघन नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित इन सभी शालाओं में विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान, एवं हिन्दी गणित अंग्रेजी विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान को परखा । निरीक्षण के दौरान ग्राम मझियापार की प्राथमिक शाला में शिक्षा का स्तर औसत से कम पाया गया जिसे सुधारने के लिये शिक्षकों को बेहतर प्रयास करने की हिदायत दी गई, जबकि पूर्व माध्य. शाला मझियापार, ग्राम माडिंगपीडिंगधेनू, पेन्दाकोड़ो, वागिनसुर, रामगढ़ सहित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय पेन्दाकोड़ो में शिक्षा का स्तर बेहतर पाया गया।

इसके अलावा निरीक्षण की गई सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, किचन गार्डन, शिक्षको की डेली डायरी, आदि का भी निरीक्षण किया गया । एपीसी ब्यौहरे ने शालाओं को मध्यान्ह भोजन हेतु अधिकृत महिला स्व सहायता समूह से ही खाद्य सामग्री लेने के लिये निर्देेशित किया और प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन में बच्चों को खाने के साथ अचार देने के लिये भी कहा। उन्होंने बीईओ के माध्यम से सभी संकुल समन्वयकों को अपने पदस्थ शाला में प्रतिदिन तीन पीरियड अध्यापन कराने के लिये निर्देशित किया ।