राजनांदगांव : ए.सी का कापर वायर एवं अन्य सामाग्री अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने पर निगम आयुक्त ने कराई एफ.आई.आर दर्ज…

राजनांदगांव 3 अक्टूबर। नगर निगम कार्यालय टाउन हाल के आयुक्त कार्यालय, कार्यपालन अभियंता व उप अभियंता कार्यालय, लोककर्म, भवन नजूल, स्वास्थ्य विभाग एवं अमृत मिशन कार्यालय में ए.सी लगाया गया है, ए.सी. में लगे आउटर भाग का कापर वायर एवं अन्य सामाग्री अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है एवं ए.सी. के आउटर को क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे नगर निगम को लगभग 2 लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई है।

Advertisements


ए.सी. के आउटर का कापर वायर एवं अन्य सामाग्री चोरी होने तथा आउटर को क्षतिग्रस्त करने पर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के पास अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करने एफ.आई.आर. दर्ज कराई है। जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो तथा इस प्रकार के अपराध में अंकुश लग सके।