राजनांदगांव : ओमिक्रॉन के दृष्टिगत सावधानी बरतने एवं सजग रहने की जरूरत-कलेक्टर…

राजनांदगांव 31 दिसम्बर 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निजी हॉस्पिटलों के प्रमुख चिकित्सकों की बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि विश्व के कई देश अमेरिका, इंग्लैंड सहित यूरोप के कई देश ओमिक्रॉन से प्रभावित हुए हैं। कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने हमारे देश में दस्तक दी है। यह चिंताजनक स्थिति है। सीमावर्ती राज्यों में ओमिक्रॉन के केस बढ़े हैं। हमें इस स्थिति के लिए पहले से ही तैयारी रखने तथा सावधानी बरतने की जरूरत है। इसके लिए सभी को सजग एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Advertisements

उन्होंने नागरिकों से कहा है कि नव वर्ष एवं अन्य त्यौहारों के अवसर पर भीड़-भाड़ के स्थानों एवं आयोजनों में न जाए। कोविड एप्रोप्रियट बिहेवियर का सभी पालन करें। उन्होंने सभी चिकित्सकों से कहा कि कोरोना की दो लहर की विभीषिका के दंश को हमने सहा है। अपने हॉस्पिटल में ओमिक्रॉन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी रखें और जनसामान्य को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में कोविड मरीज के लिए बेड की उपलब्धता रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए दिग्विजय स्टेडियम में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और वहां हेल्पलाईन नंबर 7440203333 पर 24 घंटे सेवा चालू रहेंगी।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कहा कि सीमावर्ती चेक पोस्ट में लगातार कोविड टेस्ट किए जा रहे। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड में भी कोविड जांच जारी है। उन्होंने सभी डॉक्टर से कहा कि साथ ही स्टॉफ का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा तथा 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाया जाएगा।

कलेक्टर ने सभी चिकित्सकों से चिकित्सा परामर्श एवं एम्बुलेंस सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से सैम्पल बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मरीज मिलने पर माईक्रो कन्टेनमेंट जोन बनाए जाएंगे तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पुलिस की गश्त बढ़ाएंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों ने चर्चा के दौरान अपनी बातें कही। उन्होंने निजी हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन, एप्रोप्रियट बिहेवियर एवं होम आइसोलेशन से संबंधित पॉम्पलेट नि:शुल्क वितरित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी एवं बुखार होने पर जागरूकता की दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम गिरीश कुर्रे, डॉ. दीक्षित, डॉ. मोहन पारख, डॉ. नरेन्द्र गांधी, डॉ. अब्राहम, स्वास्थ्य विभाग के अखिलेश चौपड़ा एवं  अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।