राजनांदगांव जिले के शासकीय कमला देवी राढी महिला महाविद्यालय मे पांच दिवसीय कैरियर गाईडेन्स एवं पुलिस व्दारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला मे यूपीएससी पीएससी जैसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के गुर बताये गये साथ हि रोजगार सम्बःधी जानकारी दी गई ।
वही पुलिस व्दारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम के तहत अभिव्यक्ति ऐप के जरिये महिला सुरक्षा महिला अधिकारो की कानूनी जानकारी दी गई कार्यक्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक गौरवराय मुख्यअतिथी के रुप पहुचे थे । मुख्यअतिथी की आसंदी से बोलते हुए नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने पुलिस मुख्यालय व्दारा जारी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई और छात्राओ के मोबाईल पर अभिव्यक्ति ऐप डाऊन लोड कराया है ।
इस अवृसर पर नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने अभिव्यक्ति ऐप के बारे मे जानकारी देते हुए छात्राओ को महिला सुरक्षा महिला अधिकार घरेलू हिंसा लैगिंग अपराध साईबर सुरक्षा पोक्सो एक्ट के बारे मे कानूनी जानकारी दी ।इसी तरह लोक सेवा आयोग परीक्षा के तैयारी के गुर बताये है और आगामी परीक्षा के लिए मार्ग दर्शन दिये है ।
शासकीय कमला देवी राढी माहिला महाविद्यालय मेसामाजिक.,उदधमिता स्वच्छता एवं ग्रामीण इगेजमेंट सेल के तहत पांच दिवसीय कैरीयर गाईडेन्स कार्यशाला का आयोजन किया गया है जहां छात्राओ को लोक सेवा आयोग मे जा कर देश सेवा के गुर बताये है वही रोजगार सम्बधी जानकारी दी गई है । कार्यशाला मे महाविद्यालय के प्रोफेसर , लेक्चरार के आलावा बडी संख्या मे छात्राए उपस्थित थी ।