
छात्राओं का प्रदर्शन

राजनदगांव – कमला देवी कन्या महाविद्यालय की सौ से अधिक छात्राओं ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्राओं का आरोप है कि 238 छात्राओं का एक ही विषय में बैक लगा है और तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा, 26 सितंबर को जारी होने वाला रिचेकिंग का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रदेश महासचिव नेहा वैष्णव की अगुवाई में छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंची और कुलपति से अपनी मांगों का समाधान करने की मांग की। छात्राएं जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान चाहती हैं।
प्रदेश महासचिव नेहा वैष्णव ने कहा कि एक साथ इतने विद्यार्थियों को एक ही विषय में बैंक लगना आश्चर्य का विषय है रिचेकिंग का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि आगे की पढ़ाई में मानसिक दबाव न रहे और बैक लगे पेपर की समस्या का जल्द समाधान किया जाए छात्राओं को न्याय देना होगा।
नई शिक्षा नीति में रिचेकिंग का प्रावधान नहीं जोड़ा गया था भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय ने पुनर्गणना सहित दोबारा पेपर चेक करने के लिए प्राध्यापकों नियुक्त कर पेपर फिर से जांचे जा रहे है दो दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया है।










































