राजनांदगांव: कर्ज मे होने से इसाफ स्माल फायनेंस बैक के कलेक्शन के पैसे को किया गबन…


लूट की रिपोर्ट लिखाने वाला esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक का कलेक्शन एजेंट ही निकला मास्टर मांइड

Advertisements

3,50,000 रूपये की लूट के मामले का खुलासा

कर्ज मे होने से इसाफ स्माल फायनेंस बैक के कलेक्शन के पैसे को किया गबन

थाने बोरतलाव में दर्ज करवाया 3,50,000 रूपये लूट का झूठा रिपोर्ट

शत प्रतिशत मशरूका बरामद की गई

तकनीकी साक्ष्य की मदद से हुआ मामले का खुलासा

नाम आरोपी- मयूर कुमार अडमें पिता राधे लाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी कंडरा पारा, डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव

 राजनांदगांव । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम ,थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार दिशा निर्देश में प्रार्थी मयूर कुमार अडमें जो कि इसाफ स्माल फायनेंस बैक में कलेक्शन का काम करता था,दिनांक 20/6/25 को कलेक्शन करने के लिए डोगरगढ़ से सालेकसा महाराष्ट्र गया था, रास्ते में डोगरगढ वापस जाते समय चेंदरी माता मंदिर के पास अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा मारपीट कर लूट-पाट की गई है ।जिसकी रिपोर्ट पर  थाना बोरतालाब मे  प्राथमिक की दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ,

 लूट-पाट में एक मोटर सायकल होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119  किमती करीबन 1,35,000 रूपये, ब्राउन कलर के लेदर बैग में रखे नगदी 2,00,000 रूपये व हेलमेट तथा दो नग मोबाईल फोन VIVO V29. one plus 12 R का पुरानी इस्तेमाली करीबन 10,000 रूपये चांदी का ब्रेसलेट सोने का बाली करीबन 5000 रूपये जुमला 3,50,000 रूपये लूटकर ले जाना बताया । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आसपास लगे CCTV कैमरा एवं तकनीकी साक्ष्य के माध्यम से सरगरमी से पतासाजी की गई ,

 पतासाजी करने पर पता चला कि इस प्रकार की घटना घटित ही नही हुई है । प्रार्थी द्वारा कर्ज का पैसा चुकाना है करके खुद अकेले योजना बनाकर थाना बोरतलाव में झूठा रिपोर्ट लिखवाया था तथा इसाफ स्माल फायनेंस बैक डोगरगढ की कलेक्शन का पुरा पैसा 2,00,000 रूपये अपने घर के बाहर बराम्दा के पास तेल का खाली टीना के पास काला कलर के रूमाल में बांधकर छिपा दिया था

 तथा अपने मो0 सा0 होण्डा होर्नेट क्र सीजी 08 बी0डी0 1119, बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन को रेल्वे  फ्लाई ओवर के नीचे छुपा दिया था । बाद गहन पूछताछ करने पर 2,00,000 रूपये अपने घर से बरामद करवाया, एवं बैग, हेल्मेट, कान की सोने की बाली, चांदी का ब्रेसलेट, 02 नग मोबाईल फोन रेल्वे  फ्लाई ओवर के नीचे से बरामद करवाया । उक्त कार्यवाही मे,सउनि अनिल गहिने, प्र0आर0  रोहित पडोती, प्र0आर0 केवल राम ,आर0 नितिन यादव , आर0 धनेशूराम ,आर0 जयकर राठिया, आर0 मुकेश ठाकुर, आर0 चैतन्य साहू , की सराहनीय योगदान रहा ।