
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ,ब्लॉक इकाई डोंगरगढ द्वारा एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार श्री राजू पटेल को ज्ञापन सौंपा गया !
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ द्वारा श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर जी (करारोपण अधिकारी एवं पंचायत इंस्पेक्टर) के नियम विरूद्ध संलग्निकरण के विरोध में जिला कलेक्टर राजनांदगांव एवं जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ की अनुपस्थिति में तहसीलदार श्री राजू पटेल को ज्ञापन सौंपा गया !

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई डोंगरगढ़ के संयोजक श्री भेलसिंह वर्मा ने बताया कि श्री छत्रपाल सिंह ठाकुर जी को बिना कारण, बिना किसी शिकायत के नियम विरुद्ध जनपद पंचायत डोंगरगढ़ से जनपद पंचायत छुरिया संलग्न कर दिया गया है !जबकि इस विभाग में संलग्निकरण किया हि नहीं जाता है !
महासचिव श्री योगेश चौरे ने बताया कि हमने जिलाधीश महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ को सहानुभूति पूर्वक पुनर्विचार करने के लिए ज्ञापन सौंपा है यदि इस ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाएगा तो कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इस नियम विरुद्ध कार्रवाई के खिलाफ आगे का कदम उठाने के लिए विवश होगा जिसकी पूरी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी !
ज्ञापन सौपने वालों में भेलसिंह वर्मा संयोजक, योगेश चौरे महासचिव, अमिताभ दुफारे मीडिया प्रभारी, के. सी. पवार संयुक्त सचिव, हीरालाल मोर्य, सुश्री लक्षमी देवांगन, श्रीमती धनलक्ष्मी महोबिया, विजय वर्मा, कूजुर जी सहित कई सदस्य उपस्थित थे !