राजनांदगांव : कलेक्टर के निर्देश पर राजनांदगांव तहसील में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 विशेष राजस्व जन चौपाल शिविर का किया जा रहा आयोजन…

राजनांदगांव 11 फरवरी 2022। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में राजनांदगांव तहसील में माह फरवरी और मार्च में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 विशेष राजस्व जन चौपाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी अरूण वर्मा ने बताया कि  11 फरवरी को ग्राम खपरी चमार, 16 फरवरी को ग्राम जराही, 18 फरवरी को ग्राम बरगा, 23 फरवरी को ग्राम भरकातोल, 25  फरवरी को ग्राम मगरलोटा, 9 मार्च को ग्राम बासुला,11 मार्च को ग्राम डूमरडीहखुर्द,15 मार्च को ग्राम झुराडाबरी, 17 मार्च को ग्राम धर्मापुर, 23 मार्च को ग्राम रवेली, 30 मार्च को ग्राम पार्रीखुर्द में विशेष राजस्व जन चौपाल शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Advertisements

आज राजनांदगांव तहसील मुख्यालय के 40 किलोमीटर दूर आखिरी छोर पर स्थित ग्राम पंचायत जुर्लाखुर्द के आश्रित ग्राम खपरी चमार में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु जन चौपाल शिविर का आयोजन किया गया। तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अपनी राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार आदि के साथ ग्राम के सामुदायिक मंच में जन चौपाल लगाकर राजस्व संबंधी समस्या को सुनकर निराकरण की कार्रवाई की गई। जन चौपाल में अभिलेख दुरूस्ती के 9, किसान किताब के 2, जाति प्रमाणपत्र के 2, खाता विभाजन के 1, फौती नामांतरण के 3 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई।

जन चौपाल में शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनता को जानकारी दी गई। भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के लाभार्थी से पूछा गया। ग्रामवासियों ने बताया की इस ग्राम में 8 भूमिहीन कृषक को इस योजना का लाभ मिला है। उनके खाते में राशि मिल गई है। शत प्रतिशत दूसरा डोज टीकाकरण कराने लोगों से चर्चा कर प्रेरित किया गया। गौठान में महिला समूह की सहभागिता हेतु भी चर्चा की गई। जन चौपाल शिविर में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक किरण, पटवारी लोकेश देवांगन उपस्थित थे