- बंजारी और डोंगरगांव ले जा रहे 80 क्ंिवटल अवैध धान जब्त
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खाद्य निरीक्षक सुश्री कल्याणी मरकाम एवं मंडी उप निरीक्षक श्री टीआर साहू द्वारा छुरिया विकासखंड के ग्राम हैडलकोड़ो के पास डोंगरगांव से बंजारी ले जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 08 सीएस 3511 में 100 कट्टा धान वजन 40 क्ंिवटल अवैध परिवहन करते जब्त किया गया।
Advertisements
इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम मासुल से डोंगरगांव ले जा रहे वाहन क्रमांक सीजी 04 एमए 8249 में 100 कट्टा वजन 40 क्ंिवटल धान अवैध परिवहन करते जब्त किया गया। जब्त धान एवं वाहन को डोंगरगांव थाने में आगामी कार्रवाई तक अभिरक्षा में दिया गया।