राजनांदगांव: कलेक्टर ग्राम जयसिंह टोला के ग्रामवासियों से हुए रूबरू..

राजनांदगांव – कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम जयसिंह टोला में ग्रामवासियों से रूबरू हुए। बिहान के तहत कार्य कर रही महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत के दौरान बताया कि पोषण आहार, मछली पालन, लाख पालन का कार्य कर रही है। गांव की ही जयंत्री बाई ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे स्वयं कृषक है और राजीव गांधी न्याय योजना के तहत धान बोनस की 6 हजार रूपए की राशि मिली है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया। उन्होंने आंगनबाड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी ली। सामुदायिक भवन में विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान में आम का पौधा रोपित किया। इस मौके पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम, एसडीएम डोंगरगांव श्री विरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुर्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements