राजनांदगांव : कलेक्टर ग्राम रेंगाकठेरा के वजन त्यौहार में हुए शामिल…

  • वजन त्यौहार में कुपोषित बच्चे की पहचान कर सुपोषित करने का कार्य करें : कलेक्टर

राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम रेंगाकठेरामें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन करने के लिए आयोजित वजन त्यौहार में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने बच्चों को चॉकलेट और फूल देकर उनसे बातें की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से केन्द्र में आने वाले बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वजन त्यौहार में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर का आंकलन करें।

Advertisements

कुपोषण एक अभिशाप है, इसे दूर करना है। जो बच्चे कुपोषण के स्तर में आते हैं, उनको विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएं और आने वाले महीने तक उसे कुपोषण दूर करने के लिए कार्य करें। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।

बच्चों के खान-पान, दवाईयां तथा अन्य आवश्यक सावधानियों के बारे में बताएं। नागरिकों को कुपोषण दूर करने के प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के साग-सब्जी की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।


उल्लेखनीय है कि जिले में आज से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने वजन त्यौहार का आयोजन प्रारंभ किया गया। वजन त्यौहार के दौरान किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक कलस्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा बच्चों का सही वजन लिया जा रहा हंै।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।