राजनांदगांव : कलेक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का किया निरीक्षण…

राजनांदगांव 10 नवम्बर 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सुबह गौरव पथ स्थित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ मैदान, गैलरी का निचला खंड, लॉन टेनिस मैदान तथा निर्माणाधीन एकेडमिक भवन का जायजा लिया। उन्होंने एस्ट्रोटर्फ मैदान का उचित रख-रखाव व आवश्यक निर्माण करने के निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आवश्यक निर्माण, रंगरोगन एवं जीर्णोद्धार कार्य जल्द प्रारंभ करें। यह जनहित का कार्य है, स्टेडियम में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जिन स्थानों पर निर्माण कार्य किया जाना है इसके लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री डीके नेताम को प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए समय-सीमा में कार्य पूरा करें। खेल मैदान सुरक्षित रहने से खिलाड़ी सफलतापूर्वक अभ्यास कर सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी डीके नेताम, सहायक संचालक एक्का, स्टेडियम प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, अनुराज श्रीवास्तव, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नगर निगम एल्डरमेन हेमू सोनी, भूषण साव, साई कोच खान, पीडब्ल्यूडी प्रभारी स्टेडियम कतलम, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम अजय यादव, तीरथ गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।