राजनांदगांव : कलेक्टर ने आतंकवादी विरोधी दिवस की अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई शपथ…

  • सभी ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने की ली शपथ

राजनांदगांव पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को आज आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई। शपथ में यह संकल्प लिया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और हम निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।

Advertisements

हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ लेते हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।