राजनांदगांव: कलेक्टर ने किया मोहारा में नये जल शोधन संयंत्र का अवलोकन, खरखरा से मोहारा एनीकट तक पाईप लाईन से पानी लाने का कार्य पूर्णता की ओर..

राजनांदगांव 03 जून 2020। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज रानीजोत कुंवर बाई जल संयत्र मोहारा में 17 एमएलडी नये जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया। मोहारा में परिशोधन संयंत्र पूर्णता की ओर है। आगामी 30 वर्षों तक पानी की समस्या न हो इसलिए खरखरा से मोहारा एनीकट तक पाईप लाईन से पानी लाने का कार्य पूर्णता की ओर है। कलेक्टर श्री वर्मा ने शहर के पुराने पाईप लाईन को बदलकर नये पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि अमृत मिशन योजना के तहत 6 पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत प्रत्येक घर में मीटर युक्त नल कनेक्शन दिए जाने का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर इंजीनियर श्री दीपक जोशी एवं नगर निगम के श्री अतुल चोपड़ा उपस्थित थे।

Advertisements