गांव के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए करें प्रेरित
राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड वैक्सीनेशन के दूसरा डोज के विशेष महाअभियान के तहत लक्ष्य पूर्ति के लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, धान खरीदी केन्द्र सहित विभिन्न स्थानों पर मोबाईल मेडिकल टीम का निरीक्षण किया। उन्होंने आज डोंगरगांव विकासखण्ड के ग्राम आरी, लालबहादुर नगर, शिकारीमहका मोबाईल मेडिकल टीम द्वारा लगाए जा रहे वैक्सीन स्थानों में पहुंचकर वैक्सीन लगाने आए नागरिकों से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन का पहला डोज का लक्ष्य पूरा होने के बाद अब सभी को दूसरा डोज लगवाना है।
ग्राम के अन्य नागरिक जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहां कि टीकाकरण की लगातार एन्ट्री करें तथा लक्ष्य को पूरा करें। निरीक्षण के दौरान ग्राम आरी निवासी श्री चतुरराम टीका लगवा रहे थे। उन्होंने बताया की कोविड टीका का पहला डोज लग चुका है और अब दूसरा डोज लगवाने आए हैं। टीका लगाने से पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्री हितेष पिस्दा, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।