राजनांदगांव – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 के बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 168 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। जिनमें अंबागढ़ चौकी ग्रामीण में 1, छुईखदान विकासखंड में शहरी में 2, ग्रामीण में 1, छुरिया विकासखंड में शहरी में 1, डोंगरगांव विकासखंड में शहरी में 2, ग्रामीण में 1, डोंगरगढ़ विकासखंड में शहरी में 10, ग्रामीण में 3, खैरागढ़ विकासखंड में शहरी में 3, ग्रामीण में 2, मानपुर विकासखंड में ग्रामीण में 3, मोहला विकासखंड में ग्रामीण में 3, राजनांदगांव विकासखंड में शहरी में 122, ग्रामीण में 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
Advertisements