ग्राम अमलीडीह गौठान में विकासखंड स्तरीय गौठान मेला का हुआ आयोजन
राजनांदगांव – ग्राम अमलीडीह गौठान में विकासखंड स्तरीय गौठान मेला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौठान मेला में स्व सहायता समूह तथा विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण कर उनके गतिविधियों की जानकारी ली। स्टाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिन सामग्रियों की आवश्यकता होती है, वे सभी स्वसहायता समूह द्वारा क्रय किया जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपयोग किए जाने वाली सभी वस्तुओं की सूची तैयार करें। जिसके अनुसार स्वसहायता समूह द्वारा सामग्री तैयार कर विक्रय किया जाएगा
कलेक्टर ने गांव में राजस्व प्रकरणों की ली जानकारी –
कलेक्टर श्री सिन्हा ने गौठान मेला में ग्रामीणों द्वारा राजस्व विभाग के कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राजस्व शिविर में किसानों को ऋण पुस्तिका और किसान पुस्तिका का वितरण किया। उन्होंने पटवारी से नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती संबंधी प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी विभिन्न गांवों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चौपाल लगाए।
पटवारी अपने हल्का कार्यालय में उपस्थित रहे। कार्यालय के बाहर उपस्थिति की तिथि और समय चस्पा करें। जिससे नागरिकों को जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम श्री हितेष पिस्दा, जनपद सीईओ श्री चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।