राजनांदगांव : कलेक्टर ने डोंगरगढ़ में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण…

विधानसभा निर्वाचन 2023
निर्वाचन कार्य में नहीं होनी चाहिए लापरवाही
राजनांदगांव 12 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगढ़ में निर्मित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

Advertisements

उन्होंने मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने एवं उनकी निगरानी के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान पेटियों को व्यवस्थित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखी जाने की व्यवस्था देखी।

मतदान पेटियों की सुरक्षा, बैरीकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राहुल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।