राजनांदगांव : कलेक्टर ने नक्सल पीडि़त परिवारों से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश….

  • सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान : कलेक्टर

राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नक्सल पीडि़त पुनर्वास समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने नक्सल पीडि़त परिवारों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने नक्सल पीडि़त परिवार द्वारा नक्सल पीडि़त पुर्नवास योजना के तहत प्रस्तुत आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत नौकरी, आवास, स्वरोजगार के लिए ऋण, छात्रवृत्ति, यात्रा में छूट जैसे प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा।

Advertisements

उन्होंने स्थानांतरण और अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने इन परिवारों से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। शासन के नियमानुसार जो भी सुविधाएं योजनाओं के तहत दिया जाता है, वह उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत वीरेन्द्र साहू को दुकान और ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं रमशीला साहू को योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि का लाभ दिलाने कहा।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्काल किया जाना चाहिए। जिन हितग्राहियों को आवास उपलब्ध नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सब्सिडी दर में ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं।

उन्होंने ऋण लेने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के सभी नियम के अनुसार कार्य करते हुए सभी प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाएगा। ऐसे युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं है और कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।