
– यूनिट का मरम्मत कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर पुन: संचालित करने के दिए निर्देश
– सब्जियों की विभिन्न वैरायटी के सीडलिंग पौधे किफायती दर पर किसानों के लिए रहेंगे उपलब्ध
राजनांदगांव 29 अगस्त 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज शासकीय उद्यान रोपणी पेण्ड्री में प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग यूनिट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस यूनिट के मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कर पुन: संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस यूनिट के माध्यम से किसानों को लाभ होगा तथा सब्जियों की विभिन्न वैरायटी के सीडलिंग पौधे (थरहा) किफायती दर पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे उन्हें फायदा होगा।

प्लग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग यूनिट अंतर्गत जर्मिनेशन चैम्बर एवं हार्डनिंग चैम्बर को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जर्मिनेशन चैम्बर ठीक हो गया है तथा हार्डनिंग चैम्बर का सुधार कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में चक्रवाती तूफान के कारण पलग टाईप वेजिटेबल सीडलिंग यूनिट क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मरम्मत के लिए उद्यानिकी विभाग से 32 लाख रूपए तथा डीएमएफ मद से 19 लाख रूपए की लागत से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सहायक संचालक उद्यानिकी श्री राजेश शर्मा, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी श्री रविन्द्र मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









































