- स्कूल को वॉटर पु्रफ करने, साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कराने के निर्देश दिए
- किचन एवं डाइनिंग एरिया का किया निरीक्षण
- निर्माण एवं मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल को वॉटर पु्रफ करने, साफ-सफाई एवं साज-सज्जा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने मिनी किचन एवं डायनिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टेबल और कुर्सिया व्यवस्थित रखवाएं।
Advertisements

बच्चों के हाथ धोने के लिए वाश बेसिन तथा अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने शौचालय क्षेत्र में समतलीकरण करने एवं निर्माण तथा मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री मुकेश रावटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।











































