राजनांदगांव: कलेक्टर पहुंचे सुदूर वनांचल ग्राम मदनवाड़ा, औंधी, बोदरा, भर्रीटोला, ईरागांव, पानाबरस, विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण…

राजनांदगांव 17 जून 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम मदनवाड़ा, औंधी, बोदरा, भर्रीटोला, ईरागांव, पानाबरस में सघन दौरा कर वहां चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

Advertisements

कलेक्टर ने मानपुर में रात्रि विश्राम किया। उन्होंने वहां जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 86 लाख 57 हजार रूपए की राशि से पहाड़ी पर निर्माणाधीन 6 किलोमीटर दोरबा से बोदरा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा सड़क के दोनों ओर सोल्डर बनाने हेतु प्रधानमंत्री योजना के अधिकारी को निर्देश दिये।

धान खरीदी केन्द्र एवं सहकारी समिति भर्रीटोला का निरीक्षण –
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्र भर्रीटोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान उठाव का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये। सरपंच ग्राम पंचायत की मांग पर धान उपार्जन केन्द्र में अतिरिक्त चबुतरा निर्माण हेतु जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये। इन केन्द्रों में समिति को शासन की महती योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फ्लैक्स, बैनर लगाने व किसानों को जागरूक करने योजना का प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिये।


गौठान ईरागांव का निरीक्षण –
कलेक्टर ने ईरागांव गौठान का निरीक्षण किया एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया। वर्मी खाद उत्पादन में लगे स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि 30 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन हुआ है। उन्होंने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन की मात्रा बढ़ाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत एक एकड़ में फलदार पौधरोपण करने हेतु पंजीयन कराने के निर्देश दिए ताकि 10 हजार रूपये प्रति एकड़ का लाभ शासन से प्राप्त हो सके। उल्लेखनीय है कि ईरागांव गौठान को आदर्श गौठान के रूप में चिन्हांकित किया गया है। बाड़ी योजना महिलाओं के अतिरिक्त आर्थिक आय का अच्छा साधन बन गया है।


मदनवाड़ा एवं औंधी गांवों का भ्रमण –
कलेक्टर ने औंधी धान उपार्जन एवं खाद वितरण केन्द्र समिति पहुंचकर किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के स्थान पर सुगंधित धान, जैविक धान, कोदो, कुटकी, दलहन-तिलहन लगाने व वृक्षारोपण कराने के लिए कहा ताकि 10 हजार प्रति एकड़ आदान अनुदान राशि का लाभ लिया जा सके। समिति प्रबंधक एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने औंधी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर टीकाकरण एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत औंधी द्वारा वृहद् ब्लाक प्लान्टेशन हेतु चिंहित 10 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। अभिसरण के तहत मनरेगा से वृक्षारोपण कराने सीपीटी नाली बनाने फेंसिंग एवं बोर की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

फलदार वृक्षारोपण हेतु वन एवं उद्यानिकी विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर ने औंधी एवं पानाबरस स्थित वनधन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सेल्समेन की नियुक्त कर विपणन व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा, ताकि महिलाओं को उत्पाद का उचित लाभ मिल सके तथा महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। इस अवसर पर एसडीएम राहुल रजक एवं जनपद सीईओ डीडी माण्डले, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।